स्वतंत्रता दिवस विशेषः नन्हें मुन्ने बच्चों की फौज हो रही तैयार,आर्मी से रिटायर्ड पढ़ा रहे अनुशासन का पाठ

Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2024 04:50 PM

independence day special army of little children is getting ready

रुड़कीः देश भर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं रुड़की में भी आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां एक तरफ सरकारी विभागों, पुलिस थानों में ध्वजारोहण किया गया, वहीं स्कूल,...

रुड़कीः देश भर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं रुड़की में भी आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां एक तरफ सरकारी विभागों, पुलिस थानों में ध्वजारोहण किया गया, वहीं स्कूल, कॉलेजों मे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। लेकिन इन सबसे अलग रुड़की में 32 साल तक देशसेवा करके आए आर्मी से रिटायर्ड ऑर्नरी लेफ्टिनेंट पद से रिटायर हुए पूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश कोटनाला ने नन्हें मुन्ने बच्चों की मिलिट्री फ़ोर्स तैयार कर उनके साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसमें नन्हें मुन्ने बच्चों ने परेड कर सलामी भी दी, जिसे देख वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए।

दरअसल, 32 साल देशसेवा करने के बाद आर्मी से रिटायर हुए ऑर्नरी लेफ्टिनेंट प्रेम प्रकाश कोटनाला ने रुड़की के सैनिक कॉलोनी में संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के नाम से संस्थान खोला, जिसमें वह निःशुल्क 3 साल से 12 साल तक के बच्चों को अपने तजुर्बे से ट्रैनिंग देकर तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व सैनिक ने बताया कि भले ही वह आर्मी से रिटायर हो गए हों, लेकिन उनके अंदर आज भी देशप्रेम की भावना कूट कूटकर भरी हुई है। वह चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी मजबूत बने, जिसके लिए वह निस्वार्थ भाव से निशुल्क एकेडमी चला रहे है। इसमें 13 स्कूलों के बच्चों को अनुशासन व आर्मी के अपने तजुर्बे से परेड व अन्य बातें सिखाई जाती है, जिससे आने वाले समय में यही बच्चे अनुशासन का पाठ पढ़ देशसेवा कर सकें।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि जो कार्य कोटनाला जी कर रहे हैं, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह छोटे-छोटे बच्चों ने परेड और सलामी दी है, उसे देखकर सब हैरान रह गए, जिसका श्रेय कोटनाला को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि कोटनाला जी सालों से बिना किसी लालच के निस्वार्थ भाव से निःशुल्क यह एकेडमी चलाकर बच्चों की फौज तैयार कर रहे हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!