Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Jan, 2025 12:04 PM
ऊधम सिंह नगर : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जनपद उधम सिंह नगर में कोहरे ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है । कोहरे ने अपने आगोश में पूरे जिले को ले लिया । पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण तराई क्षेत्र में ठंड का बढ़ जाना लाजमी है। विगत...
ऊधम सिंह नगर : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जनपद उधम सिंह नगर में कोहरे ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है । कोहरे ने अपने आगोश में पूरे जिले को ले लिया । पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण तराई क्षेत्र में ठंड का बढ़ जाना लाजमी है। विगत पांच दिनों से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए थे, लेकिन बीते रोज सूर्य देवता कुछ क्षण के लिए दिखाई दिए। वहीं, आज फिर से सूर्य देवता कोहरे की चादर में छुप गए हैं। कोहरा इस कदर छाया हुआ है, जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। जिलाधिकारी ने जनपद उधम सिंह नगर के सभी आंगनवाड़ी, सरकारी तथा अर्ध सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से 12वीं क्लास तक के छात्रों को 3 जनवरी से 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया हैं।
आपको बता दें कि सर्दी के मौसम के चलते आज उत्तराखंड में कोहरे की सफेद चादर छाई हुई । जिस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । तो वही ठंड से लोग सिकुड़ने लगे और अलाव का सहारा ले रहे है । रोड पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे वाहनों का चक्का धीमी गति से चल रहा है। वहीं, चालक जोगिंदर सिंह ने बताया कि कोहरा की वजह से हमें वाहन धीमी गति से चलाना पड़ रहा है। बताया गया कि कोहरे में रोड पर सामने का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। शीशे का वाइपर चलाने के बावजूद भी उन्हें बीच-बीच में अपना वाहन रोककर फ्रंट का शीशा हाथ से साफ करना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि इस कोहरे की चादर ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। किसानों का कहना है कि इस कोहरे से गेहूं की फसल को काफी उन्नति मिलेगी। हालांकि किसानों ने दूसरी फसलों को यानी लाई तथा मटर की फसल को इस पाले की चपेट में आने से नुकसान का होना भी बताया है।