Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Jan, 2025 04:30 PM
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर होने वाले स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर की है। पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 8 जॉन और 48 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर होने वाले स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर की है। पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 8 जॉन और 48 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी सोमवार को हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान पर्व की ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग में स्नान को लेकर की गई तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी दी है कि स्नान पर्व को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे मेला क्षेत्र को 8 जोन ओर 48 सेक्टर में विभाजित कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा यातायात प्लान भी लागू किया गया है। साथ ही भारी ठंड को देखते हुए हर की पौड़ी पर एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। आज रात से ही भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री होगी। कहा कि ट्रैफिक को संभालने के लिए पर्याप्त संसाधन पुलिस के पास है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।