Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jan, 2025 02:35 PM
बागेश्वरः सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में आते ही कुमाऊं की काशी बागेश्वर में श्रद्वालुओं ने माघी स्नान कर बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के लिए दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु सोमवार की रात्रि ही बागेश्वर पहुंच चुके...
बागेश्वरः सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में आते ही कुमाऊं की काशी बागेश्वर में श्रद्वालुओं ने माघी स्नान कर बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान के लिए दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु सोमवार की रात्रि ही बागेश्वर पहुंच चुके थे। रातभर झोड़ा चांचरी व अलाव सेक कर भोर होते ही श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया व बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और सरयू पूजन किया।
आपको बता दें कि मकर संक्रांति के अवसर पर बागनाथ मंदिर में भक्तों की सुबह तीन बजे से ही लाइनें लग गई थी। पुजारियों ने बागनाथ मंदिर में पूजा की इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पवित्र सरयू में स्नानार्थियों व मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों की दिनभर भीड़ लगी रही। पुलिस के महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी लोगों के सुरक्षित स्नान के लिए सक्रिय रहे। मेले में श्रद्धालुओं व स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सरयू तट में अग्निशमन दल व जल पुलिस की तैनाती की है। मेले में आए लोगों ने विभिन्न धार्मिक संस्कार आयोजित किए। नदी किनारे लोगों ने मुंडन संस्कार, जनेऊ संस्कार के साथ ही पितरों का तर्पण भी किया। सरयू नदी के किनारे अग्निकुंड पुल से लेकर डिग्री कॉलेज मैदान तक श्रद्वालुओं का जमावड़ा रहा।
वहीं,जागरण की रात में चौक बाजार में मेला र्थियों ने झोड़ा—चांचरी गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मकर संक्रांति पर सरयू तट पर माघ खिचड़ी के साथ ही चाय का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान खिचड़ी के प्रसाद के लिए मेलार्थियों की भीड़ लगी रही।