Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2024 12:03 PM
देहरादून : उत्तराखंड में अब विद्यालय समय पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कोषागार से लिंक करने के निर्देश दिए हैं।
देहरादून : उत्तराखंड में अब विद्यालय समय पर नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों का वेतन कटेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कोषागार से लिंक करने के निर्देश दिए हैं।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर विभाग द्वारा समय-समय पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाता रहा है। साथ ही गैरहाजिर रहने वाले व देर से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जाती रही है। वहीं,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर एक बार फिर व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया गया कि पढ़ाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, आगे बताया कि दोनो मंडलो से सूची प्राप्त होने के बाद लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 86 के करीब शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। महानिदेशक ने कहा कि ये शिक्षक बार-बार नोटिस देने के बाद भी मूल तैनाती स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे थे। इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री के निर्देश पर स्कूल में देर से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।