Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Oct, 2025 01:09 PM

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती के सिर पर हथियार से कई वार किए गए है। आरोप है कि युवक को अपना मोबाइल नंबर देने से इंकार किया है। इससे नाराज युवक ने घटना को अंजाम दिया है।
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती के सिर पर हथियार से कई वार किए गए है। आरोप है कि युवक को अपना मोबाइल नंबर देने से इंकार किया है। इससे नाराज युवक ने घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मोदीपुरम कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में से सामने आई है। जहां निवासी एक युवती पर घर के बाहर हमला किया गया है। आरोप है कि युवती के सिर पर तमंचे के बट से कई वार किए गए। जिससे वह लहूलुहान हो गई। बताया गया कि युवती घर के बाहर बैठी थी। तभी कालोनी का युवक वहां पहुंचा और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। वहीं, युवती ने फोन नंबर देने से साफ इंकार कर दिया।
वहीं, युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही सिर पर तमंचे के बट से कई वार से घायल किए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसे देखकर आरोपी फरार हो गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोदीपुरम कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी संजू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।