Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Dec, 2025 10:29 AM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका आधी रात प्रेमी को मिलने घर से निकल गई थी। लेकिन, वह रास्ता भटक गई और पुलिस थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को पहले से गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस के सख्ती...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका आधी रात प्रेमी को मिलने घर से निकल गई थी। लेकिन, वह रास्ता भटक गई और पुलिस थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस को पहले से गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस के सख्ती से पूछताछ में सच्चाई बता दी।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर-प्रदेश के गोरखपुर में से सामने आया है। जहां शाहपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवती अपने घर से निकली थी। सूत्रों के मुताबिक युवती पादरी बाजार में पहुंची और प्रेमी की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। तभी युवती पुलिस थाने में पहुंची। जहां शुरुआत में युवती ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह किया। लेकिन, पुलिस के गहनता से पूछने पर सच्चाई बताई।
पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी मानस विहार कॉलोनी में रहता है। जबकि वह बेतियाहाता में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही है। देर रात प्रेमी से मिलने के लिए निकली थी। लेकिन, रास्ता भटक गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन कर बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया।