Edited By Vandana Khosla, Updated: 10 Jan, 2026 09:49 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक कमरे में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनों एक निर्माणाधीन भवन पर...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक कमरे में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनों एक निर्माणाधीन भवन पर मिस्त्री का कार्य कर रहे थे। यहां एक कमरे में रह रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह भयानक घटना उत्तरकाशी के चामकोट में हुई है। जहां लंबे समय से एक निर्माणाधीन भवन में कार्य में लगे एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक डुंडा निवासी दोनों युवकों ने बृहस्पतिवार देर रात कमरे में अंगीठी जला रखी थी। शुक्रवार सुबह कमरे का दरवाजा काफी समय तक नहीं खोला गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में से एक युवक मृत मिला। जबकि दूसरा बेहोश पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान प्रमोद जोशी (37) पुत्र नत्थी जोशी वर्ष निवासी वीरपुर डुंडा के रूप में हुई। जबकि सुरेश चंद (38 ) पुत्र बिंदी लाल निवासी डुंडा की हालत गंभीर है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।