Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Nov, 2025 09:04 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां अचानक भालू ने कुछ महिलाओं पर हमला कर दिया। इस दौरान भालू के आतंक से जान बचाकर भाग रही एक महिला खाई में जा गिरी। घटना में महिला की मौत हुई है।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां अचानक भालू ने कुछ महिलाओं पर हमला कर दिया। इस दौरान भालू के आतंक से जान बचाकर भाग रही एक महिला खाई में जा गिरी। घटना में महिला की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तरकाशी में स्थित हीना गांव में हुई है। जहां गुरुवार को कुछ महिलाएं जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान झाड़ियों में छिपे बैठे भालू ने अचानक हमला कर दिया। मौके पर जान बचाकर भाग रही एक महिला पैर फिसलने से खाई में जा गिरी। वहीं, अन्य महिलाओं में चीख-पुकार सुन गई। उन्होंने घटना की जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान अंबिका (27) पत्नी अंकित असवाल निवासी हीना गांव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।