Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2026 11:26 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बुधवार तड़के आग लगने से तीन घरों में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। साथ ही चौदह पशु भी जिंदा जलकर भस्म हो गए।
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में बुधवार तड़के आग लगने से तीन घरों में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। साथ ही चौदह पशु भी जिंदा जलकर भस्म हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार मोरी तहसील के ग्राम प्रधान गुराडी से दूरभाष पर जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को आज प्रात: लगभग 05:19 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त मिली।जिस पर तत्काल राजस्व विभाग, दमकल सेवा , एसडीआरएफ, पुलिस, पशु चिकित्सा और 108 एम्बुलेंस टीम को घटना स्थल भेजा गया। उक्त टीम ने मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से समय लगभग प्रातः 07:35 बजे आग पर काबू पा लिया।
इस अग्निकांड में 03 परिवारों के भवन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हैं। इसके साथ ही तीनों प्रभावितों रामचंद्र की दो गाय, एक बैल, भरत मणि की 05 बकरी, 01 गाय और ममलेश के दो भेड़, एक गाय, दो बकरी सहित कुल चौदह पशु भी जिंदा जल गए। तहसीलदार, मोरी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सकिर्ट बताया हैं।