Edited By Vandana Khosla, Updated: 02 Dec, 2025 12:34 PM

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर कई वाहनों से भिड़ गई। घटना में बाइक सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौत की सूचना मिली है। घटना में बालक के सिर का...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर कई वाहनों से भिड़ गई। घटना में बाइक सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौत की सूचना मिली है। घटना में बालक के सिर का अंदर का हिस्सा दिख रहा था। जबकि उसका दोस्त घायल हुआ है। बताया गया कि दोनों काठगोदाम से फूलचौड़ लौट रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल मार्ग पर एमबीपीजी कॉलेज के पास हुई है। जहां देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटी से जा टकराई। इसके बाद ठेली में जा घुसी। घटना में बाइक सवार 10वीं का छात्र और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में गंभीर घायल फूलचौड़ निवासी दसवीं कक्षा के छात्र मयंक बिष्ट को एसटीएच पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त गौरव को नैनीताल मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मृतक मयंक कक्षा 10 का छात्र था। वह अपने दोस्त गौरव के साथ सोमवार को बाइक से काठगोदाम आया हुआ था। देर शाम फूलचौड़ वापस लौट रहे थे, तभी नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मयंक के सिर के अंदर का कुछ भाग बाहर दिख रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।