Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2025 09:20 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में एक मासूम की मौत हुई है। जबकि उसके दादा और अन्य युवक गंभीर घायल हुए है। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग देहरादून से बिजनौर लौट रहे थे। तभी यह...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में एक मासूम की मौत हुई है। जबकि उसके दादा और अन्य युवक गंभीर घायल हुए है। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग देहरादून से बिजनौर लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर हुई है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक पर मासूम समेत तीन लोग सवार थे। वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर गिर पड़े। घटना में मासूम की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके दादा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में मृतक की पहचान 2 वर्षीय ध्रुव के रूप में हुई है। जबकि उसका दादा नरपट सिंह पुत्र श्यामपुर सिंह निवासी मुबारकपुर जिला बिजनौर और एक अन्य युवक अर्जुन घायल हुए है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।