Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Jan, 2026 02:32 PM

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि मृतक बीएससी कृषि छात्र था।...
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि मृतक बीएससी कृषि छात्र था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पाडली मार्ग के पास रेल लाइन पर हुई है। जहां एक मालगाड़ी से कटकर 19 वर्षीय युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय निखिल कुमार निवासी राजस्थान के झुंझुनूं जिले के थाना मंडावा क्षेत्र अंतर्गत गांव सीरियासर खुर्द, सेखासर के रूप में हुई है। निखिल कुमार वर्तमान में रुड़की में रह रहा था। य़हां कलियर में सोहलपुर मार्ग पर स्थित सुभारती कालेज में बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष का छात्र था।
मृतक के दोस्तों के मुताबिक निखिल कई दिनों से मानसिक तनाव में था। ऐसे में आशंका जताई गई है कि उसने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना की जानकारी निखिल के परिजनों को दी गई है।