Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Jan, 2026 05:12 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि युवक पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी था। ड्यूटी पर जाते समय उसके साथ यह दर्दनाक हादसा...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हुई है। बताया गया कि युवक पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी था। ड्यूटी पर जाते समय उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई है। जहां हाईवे पर भूमानंद अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया। बताया गया कि युवक अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह पोस्ट ऑफिस में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कर्मचारी के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया था। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान (24) वैभव कुमार पुत्र विशंभर प्रसाद निवासी न्यू आदेश नगर रुड़की के रूप में हुई है। वह मोटरसाइकिल पर रुड़की से ड्यूटी पर आ रहा था। तभी सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।