Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Jul, 2025 09:43 AM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों का शव बरामद किया है। बताया गया कि दोनों परिवार के साथ अलीगढ़ से पिरान कलियर...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों का शव बरामद किया है। बताया गया कि दोनों परिवार के साथ अलीगढ़ से पिरान कलियर जियारत करने आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार स्थित धनौरी में रतमऊ नदी पर हुआ है। जहां बावन दर्रा में नहाने के दौरान दो युवकों की जान चली गई है। बताया गया कि दोनों सगे भाई थे। वे अपनी मां और छोटे भाई के साथ नहाने के लिए बावन दर्रा में उतरे थे। नहाने के दौरान दोनों पानी की गहराई में डूबने लगे। मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों का शोर-शराबा सुनकर मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन दोनों नदी में समा चुके थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ खोजबीन में जुटी। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया। 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में मृतकों की पहचान आफरीन(18) व दानिश(19) निवासी अलीगढ़, राव हजीरा डेल कोतवाली नगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है।