Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jul, 2025 04:20 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की वाहन से टक्कर हुई है। हादसे में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इसके...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक की वाहन से टक्कर हुई है। हादसे में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटवाल आलमपुर गांव के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रहे वाहन को पीछे से टक्कर मारी। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।
हादसे में मृतक की पहचान शेखर निवासी शेरपुर खेलमऊ गांव के रूप में हुई है। शेखर फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार को काम पर जाने के दौरान उसके साथ यह बड़ा हादसा हुआ है। वहीं शेखर की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।