Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jul, 2025 02:01 PM

देहरादूनः उत्तराखंड में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच सोमवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।...
देहरादूनः उत्तराखंड में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच सोमवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो कांवड़ियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में भानियावाला फ्लाईओवर के निकट एक मोटरसाइकिल के पलट जाने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर पांच कांवड़िये सवार थे, जिस वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों को तत्काल डोईवाला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
चमोली जिले में हुई एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार युवक ज्योतिर्मठ से बदरीनाथ की ओर जा रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले विक्रांत (25) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घायल नवीन (21) को इलाज के लिए ज्योतिर्मठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।