Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Dec, 2024 10:08 AM
देहरादूनः देहरादून में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला है। इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के...
देहरादूनः देहरादून में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को आक्रोश मार्च निकाला है। इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने आक्रोश मार्च बीते मंगलवार को देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड से शुरू किया। यह मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। वहीं, मार्च में शामिल हुए राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश को हमेशा भारत ने सहायता की है बावजूद इसके हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार करना बेहद निंदनीय है।
वहीं, देहरादून के एस्ले हॉल चौक में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि मोदी सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए बांग्लादेश की सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाने में अक्षम रही है।