पंतनगर विवि और राजमार्ग पर अतिक्रमण के मामले में हाईकोर्ट सख्त, जिला प्रशासन से किया जवाब तलब

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Sep, 2023 10:43 AM

high court is strict in matter of encroachment on pantnagar university and

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में बुधवार को अमित पांडे की ओर से पेश आवश्यक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली की ओर से अदालत को बताया गया कि 27 अक्टूबर, 2021 को उच्च न्यायालय ने...

नैनीताल: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर में वन भूमि के साथ ही प्रसिद्ध गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय और लोक निर्माण विभाग की भूमि पर व्यापक पैमाने पर हुए अतिक्रमण के मामले में उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है। साथ ही जिलाधिकारी, एसएसपी और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को अगली तिथि पर अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की युगलपीठ में बुधवार को अमित पांडे की ओर से पेश आवश्यक प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली की ओर से अदालत को बताया गया कि 27 अक्टूबर, 2021 को उच्च न्यायालय ने एक आदेश जारी कर जिलाधिकारी को पंतनगर के नगला में वन, पीडब्ल्यूडी और विश्वविद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। साथ ही 15 नवंबर तक अनुपालन रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा था। याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बेदखली के मामले में सार्वजनिक संपत्ति बेदखली अधिनियम, 1971 के तहत अभियोग पंजीकृत भी किया गया है लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

डीएम, एसएसपी और ईई को अदालत में पेश होने के निर्देश
याचिकाकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि वर्ष 2021 से 2023 की अवधि में किच्छा- लालकुआं राजमार्ग पर नगला में काफी लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे दुर्घटना होने का खतरा और बढ़ गया है। अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि रोड साइड कंट्रोल एक्ट का पालन करने के लिए प्रशासन की ओर से क्या क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने ऊधमसिंह नगर के डीएम, एसएसपी और ईई को भी अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से वर्ष 2021 में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान उधमसिंह नगर जिला प्रशासन की ओर से पेश रिपोर्ट में कहा गया था कि पंतनगर के नगला में पीडब्ल्यूडी, पंतनगर विवि व वन विभाग की भूमि पर भारी मात्रा में अतिक्रमण किया गया है। 

वन विभाग की भूमि पर 136 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी 
नगला-किच्छा राजमार्ग पर 498 अतिक्रमणकारियों, पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि पर 238 अतिक्रमणकारियों जबकि वन विभाग की भूमि पर 136 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि नगला में पंतनगर विवि, तराई स्टेट फार्म व किच्छा-नगला राज मार्ग पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है। अतिक्रमण के चलते 32 मीटर चौड़ा किच्छा-नगला राजमार्ग सिमट कर 17 मीटर रह गया है। राजनीतिक दबाव के चलते अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!