Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jul, 2025 10:55 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
देहरादूनः राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसी के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
बता दें कि मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, टिहरी में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।