Edited By Nitika, Updated: 31 Mar, 2023 02:40 PM

उत्तराखंड उच्च न्यायालय राज्य में देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों के आवंटन के मामले में शुक्रवार को दोपहर बाद सुनवाई करेगी। सरकार की ओर से इस मामले को मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी की पीठ में मेंशन किया गया है।
नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय राज्य में देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों के आवंटन के मामले में शुक्रवार को दोपहर बाद सुनवाई करेगी। सरकार की ओर से इस मामले को मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी की पीठ में मेंशन किया गया है।
न्यायालय ने सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दोपहर बाद अर्जेंसी प्रार्थना पत्र दाखिल करने को कहा। इसके बाद दोपहर बाद सुनवाई हो सकेगी। सरकार की ओर से कहा गया कि अदालत के 29 मार्च के आदेश से सरकार को प्रतिदिन 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। सरकार की ओर से विदेशी मदिरा की 429 दुकानों का नवीनीकरण कर लिया गया है। शेष दुकानों के लिए लाटरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके लिए समय बढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने कुछ शराब विक्रेताओं की याचिका पर 29 मार्च को शराब की दुकानों के आवंटन मामले में 13 अप्रैल तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दे दिए थे।