चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य महकमे की तैयारियां पूरी, मंत्री धन सिंह रावत ने किया दावा

Edited By Harman Kaur, Updated: 03 Mar, 2023 05:34 PM

health department s preparations completed for chardham yatra

उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ धन सिंह रावत.....

देहरादून (आशीष रमोला): उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 बार चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में भी चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिले में 3 महत्वपूर्ण बैठक की जा चुकी है।

PunjabKesari

मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार से एयर एंबुलेंस की सुविधा दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब इस दशा में राज्य सरकार और AIIMS ऋषिकेश संयुक्त रूप से काम करेंगे।

PunjabKesari

डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में हर एक किलोमीटर पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्पेशलिस्ट डॉक्टर और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार मेडिकल कॉलेज के फैकेल्टी डॉक्टरों को भी चारधाम यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा ताकि उत्तराखंड आने वाले किसी भी तीर्थयात्री को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ना आएं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!