Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 May, 2025 10:01 AM

Uttarakhand desk: ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर लूटने वाले आतंकवादियों की अब खैर नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने दुश्मनों के मुंह तोड़ जवाब दिया...
Uttarakhand desk: ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व सीएम हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर लूटने वाले आतंकवादियों की अब खैर नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने दुश्मनों के मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही हमारे गौरव को ऊंचा उठाया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भारतीय सेना ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। जिसमें स्थिति स्पष्ट है कि यदि कोई आंख भारत की तरफ उठेगी, उसे फोड़ने का भारत दम रखता है। कहा कि हमारी सेना ने यह दिखा दिया है कि आतंक और आतंकवादी दुनिया के किसी भी कोने में हों, हम वहां भी उनको नहीं छोड़ेंगे। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हरीश रावत ने भारतीय सेना को बहुत-बहुत बधाई दी। कहा कि हम सब एक हैं, सारा भारत एक है।