Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Apr, 2025 02:10 PM

रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के दौरान बस में 28 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आने से यह हादसा हुआ है। वहीं, मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत है कि किसी...
रुद्रपुरः उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के दौरान बस में 28 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आने से यह हादसा हुआ है। वहीं, मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दरअसल, यह हादसा रुद्रपुर में नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां बुधवार सुबह रोडवेज बस हरिद्वार से रुद्रपुर आ रही थी। बस में करीब 28 यात्री सवार थे। इसी बीच नेशनल हाईवे पर पहुंचते ही बस चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसमें बस अनियंत्रित होकर कन्टोपा और जाफरपुर के बीच सड़क से उतरकर धान के खेत में जा घुसी। इस दौरान लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
आनन-फानन में चालक गुरविंदर को बस में सवार नर्सिंग स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद चालक को अस्पताल के लिए रवाना किया गया। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है। उन्हें किसी अन्य बस के माध्यम से भेजा रहा है।