Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Sep, 2024 03:50 PM
हरिद्वारः उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज यानी 12 सितंबर को हरिद्वार में पहुंच चुके। इस दौरान हरीश रावत ने चंद्राचार्य चौक पर मौन व्रत रखा। इस दौरान भारी बारिश के...
हरिद्वारः उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज यानी 12 सितंबर को हरिद्वार में पहुंच चुके। इस दौरान हरीश रावत ने चंद्राचार्य चौक पर मौन व्रत रखा। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद रावत ने चंद्राचार्य चौक से परशुराम चौक तक पैदल यात्रा भी की।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हरीश रावत ने आज यानी 12 सितंबर को हरिद्वार में धरना दिया। इस दौरान तेज़ बारिश के बावजूद सैकड़ो कांग्रेसी हरीश रावत के साथ सड़कों पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए। वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार है। आगे कहा कि उत्तराखंड में आम नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
हरीश रावत ने पुलिस प्रशासन को जल्द ही हरिद्वार ज्वैलर्स में हुई डकैती का खुलासा करने की चेतावनी दी। वहीं उन्होंने इस डकैती मामले का खुलासा न होने की स्थिति में सीएम के घेराव की बात कही।