Edited By Nitika, Updated: 31 May, 2023 10:49 AM
उत्तराखंड में देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे।
देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। काफी बड़े आकार के ये ओले लंबे समय तक गिरते रहे जिससे अनेक स्थानों पर कुछ देर के लिए सफेद चादर सी बिछ गई।
मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उत्तराखंड के लिए जारी अपनी भविष्यवाणी में मौसम विभाग ने मंगलवार को गढ़वाल मंडल के जिलों में अनेक स्थानों तथा कुमाऊं मंडल के जिलों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है जबकि 4000 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ‘आरेंज' अलर्ट
मौसम विभाग ने ‘आरेंज' अलर्ट जारी करते हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने तथा 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी है।