Edited By Harman Kaur, Updated: 12 Apr, 2023 01:20 PM

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाके में स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग लगी....
उधम सिंह नगर (निज़ामुद्दीन शेख़): उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इलाके में स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग लगी। आग इतनी बेकाबू हो गई कि घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। सिलेंडर का धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आग बुझाते समय पड़ोस के 5 लोग घायल बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह भीषण आग लग गई। इसी दौरान घर में रखा एक सिलेंडर भी फट गया और आग ज्यादा बढ़ गई। धमाके की अवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन जहां आग लगी वहां की गलियां इतनी छोटी थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंची पाई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल विभाग के कर्मियों ने मिलकर बाल्टी से पानी भरकर आग पर डालना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक घर का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के धमाके से छत उड़ गई और आग बुझाने में आस पड़ोस वाले 5 लोग घायल बताए जा रहे है। वहीं, कोई जनहानि के बात सामने नहीं आई है।

मकान मालिक वीरपाल सिंह ने बताया कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे रोजाना की भांति मेहनत मजदूरी करने के लिए घर में ताला लगा कर गया था। बच्चे सुबह स्कूल चले गए थे, लेकिन इसी बीच 10 बजे के आस-पास मेरे पास फोन आया कि तुम्हारे घर में आग लग गई है। जिसको सुनकर घर पहुंच तो देखा घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने आगे बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था।

वहीं, आग को बुझाने का मोहल्ले वासियों ने प्रयास किया, लेकिन 5 लोग आग की लपटो से जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि आग से तकरीबन एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है। स्थानीय निवासी चंद्रसेन गंगवार ने बताया मकान स्वामी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। आग लगने से उनको काफी नुकसान हुआ है।