नाबालिग से दुष्कर्म के विरोध में वृंदावन के स्वामी व शिष्यों सहित अन्य लोग सड़क पर उतरे, किया जोरदार प्रदर्शन

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 May, 2025 09:18 AM

vrindavan s swami and disciples along with others took to

नैनीतालः नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर नैनीताल में शुक्रवार को भी तनाव बना रहा। जबकि विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए वृंदावन से धार्मिक गुट पर्यटन नगरी पहुंच गए । उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष पर...

नैनीतालः नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म की घटना को लेकर नैनीताल में शुक्रवार को भी तनाव बना रहा। जबकि विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए वृंदावन से धार्मिक गुट पर्यटन नगरी पहुंच गए । उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष पर पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को शहर में ‘फ्लैग मार्च' निकाला। अधिकारियों ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है तथा उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है । इस बीच, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र तथा न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ ने आरोपी की पत्नी को उसके मकान के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी करने को आग में घी डालना जैसा बताया और इसके लिए स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों की खिंचाई की । उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि ऐसे नोटिस जारी करते समय प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए । उच्च न्यायालय की तल्ख टिप्पणियों के बाद नैनीताल नगर पालिका ने आरोपी सहित 62 लोगों को ऐसे नोटिस जारी करने के लिए अदालत के सामने बिना शर्त माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि उन्हें वापस ले लिया जाएगा ।

वृंदावन के स्वामी अपने शिष्यों तथा स्थानीय प्रदर्शनकारियों के साथ सड़कों पर उतर आए
न्यायालय की टिप्पणियों से आहत चित्रगुप्त पीठ वृंदावन के स्वामी सचिनानंद अपने 70-80 शिष्यों तथा स्थानीय प्रदर्शनकारियों के साथ सड़कों पर उतर आए । उन्होंने कहा कि वह महज 12 साल की दुष्कर्म पीड़िता के लिए न्याय मांगने हेतु नैनीताल आए हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर आरोपी का मकान बुलडोजर से नहीं ढहाया गया तो वे सुनिश्चित करेंगे कि यह ढहाया जाए। प्रदर्शनकारी एक मस्जिद के पास रूक गए और हनुमान चालीसा का पाठ किया । पर्यटक नगरी में शुक्रवार को जुमे की नमाज भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच पढ़ी गई । हांलांकि, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया
इस बीच, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल ने कहा कि नैनीताल के प्रवेश द्वारों पर जांच तेज कर दी गई है ताकि अशांति फैलाने के इरादे से कोई शहर में दाखिल नहीं हो पाए । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने भी लोगों से सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं न फैलाने का आग्रह किया । उन्होंने पर्यटकों से बिना किसी डर के नैनीताल आने को कहा । मुख्यमंत्री ने नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।

अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा- CM धामी
सीएम धामी ने नैनीताल की जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीड़िता के परिवार को आवश्यक सुरक्षा एवं सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने मामले में त्वरित जांच और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे कठोर दंड दिलवाया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!