Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 May, 2025 03:45 PM

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस स्टेशन पर सोमवार को हादसा हुआ है। यहां बरेली से पहुंची उत्तराखंड की रोडवेज बस के इंजन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस स्टेशन पर सोमवार को हादसा हुआ है। यहां बरेली से पहुंची उत्तराखंड की रोडवेज बस के इंजन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अल्मोड़ा बस स्टेशन की है। यहां सोमवार दोपहर के समय अचानक रोडवेज बस के इंजन में आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूत्रों की मानें तो बस में करीब 12 यात्री सवार थे। जो इस घटना से पहले ही बस से नीचे उतर गए थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, चालक व परिचालक ने बस में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बस पर पानी डाला। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। बस का इंजन पूरी तरह से जल गया है। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।