Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 May, 2025 01:05 PM

ऊधम सिंह नगर: दिल्ली से काशीपुर लौट रही रोडवेज बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दौरान बस में करीब 27 यात्री सवार थे। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में लिया है।
ऊधम सिंह नगर: दिल्ली से काशीपुर लौट रही रोडवेज बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दौरान बस में करीब 27 यात्री सवार थे। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ठाकुरद्वारा से 10 किलोमीटर पहले फौलादपुर में हुआ है। यहां सोमवार को काशीपुर डिपो की रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस दौरान बस में लगभग 27 लोग सवार थे। लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, इस घटना में चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में मृतक चालक की पहचान महफूज आलम निवासी गांव गोवदवाला तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। चालक के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है। दिल्ली से काशीपुर लौटते समय बस घटना का शिकार हुई है।