इंटर कॉलेज ग्राउंड में नुमाइश मेले के दौरान खाद्य विभाग की छापेमारी, खाना पकाने के तेल में तैर रही थी मक्खियां

Edited By Nitika, Updated: 08 Aug, 2024 09:43 AM

food department raided during exhibition fair at inter college ground

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रही नुमाइश में खाने पीने की चीजों में आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। वहीं इस छापेमारी के दौरान नुमाइश के...

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रही नुमाइश में खाने पीने की चीजों में आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। वहीं इस छापेमारी के दौरान नुमाइश के अंदर लगे खाने पीने के स्टाल में कई तरह की लापरवाही सामने आई। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब तेल की जांच की गई तो उसमें मक्खियां मरी हुई तैर रही थी। ऐसी लापरवाही को देखते हुए खाद्य विभाग ने नुमाइश संचालक का चालान काटने को कहा है।

दरअसल, हल्द्वानी एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में चल रही नुमाइश में उस समय हड़कंप मच गया, जब खाद्य विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों के द्वारा गंदे पानी को दुकानों के बाहर ही फेंका जा रहा था, जिससे हर तरफ बदबू फैली हुई थी। इससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया था।  नुमाइश के अंदर जो खाने पीने के स्टाल लगे हुए थे, उनमें से किसी का भी फूड लाइसेंस नहीं बना था। तभी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नुमाइश संचालनकर्ता को अगले तीन दिन के अंदर सभी के फूड लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए।

वहीं हल्द्वानी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि नुमाइश संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता तो विधिक तौर पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त नुमाइश कैंपस के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जिस पर संज्ञान लेते नगर निगम को कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!