Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Dec, 2024 03:00 PM
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार देर रात दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की सूचना मिली है। वहीं, इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए है। इस घटना का वीडियो भी पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया...
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार देर रात दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की सूचना मिली है। वहीं, इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए है। इस घटना का वीडियो भी पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
दरअसल, बीते बुधवार की शाम में हल्द्वानी के मुखानी-काठगोदाम रोड पर जगदंबा नगर में यह हादसा हुआ है। जहां नगर में पानी की टंकी के पास दो कारों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों को चोट भी लगी है। गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं, इस दुर्घटना के बाद दोनों कार के चालकों में बहस शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया की दोनों कार सवार लोगों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत करवाया।
वहीं, इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बताया गया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।