9 मार्च से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

Edited By Nitika, Updated: 29 Jan, 2023 09:30 AM

famous purnagiri fair starts from march 9

भारत-नेपाल सीमा पर लगने वाला उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला आगामी 9 मार्च से शुरू होगा और 9 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को इस बार अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से...

 

चंपावत/नैनीतालः भारत-नेपाल सीमा पर लगने वाला उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला आगामी 9 मार्च से शुरू होगा और 9 जून तक चलेगा। तीन महीने संचालित होने वाले मेले को इस बार अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

जिलाधिकारी नरेन्द्र भंडारी की अगुवाई में शनिवार को मेला कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक मां पूर्णागिरी धाम में संपन्न हुई। भंडारी ने बताया कि अनुमान है कि इस बार मेले में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था में अभी से जुट गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वाहनों की पार्किंग व पेजयल व्यवस्था के साथ ही परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही पार्किंग व पुलिस कर्मियों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रशासन इस बार विशेष व्यवस्था कर रहा है और तय किया गया कि 36 पेजयल टैकों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस चैकियों के साथ ही पीआरडी जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत नयी पेयजल लाइनों के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। यह भी तय किया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर से ठुलीगाड़ तक इस बार अतिरिक्त बसों का परिचालन करेगा। निजी बसों का संचालन बूम तक किया जा सकेगा। साथ ही बैठक में भैरव मंदिर में अस्थायी चिकित्सालय का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें चिकित्सकों के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्राथमिक उपचार की सभी सुविधा मुहैया रहेंगी। जिलाधिकारी ने भैरव मंदिर में पर्यटन विभाग की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था के लिए तत्काल टेंडर जारी करने और मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पक्का निर्माण नहीं करने की हिदायत दी है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!