Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Feb, 2025 01:38 PM

हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए शांत माहौल की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार घरों के आस-पास शादी एवं किसी भी तरह के पार्टी कार्यक्रम होने के चलते डीजे का शोर बच्चों की पढ़ाई...
हरिद्वार: उत्तराखंड में इन दिनों बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए शांत माहौल की आवश्यकता होती है। लेकिन कई बार घरों के आस-पास शादी एवं किसी भी तरह के पार्टी कार्यक्रम होने के चलते डीजे का शोर बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनता है। इसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। बताया गया कि यदि डीजे संचालक 10:00 बजे रात्रि के बाद डीजे चलाते हुए पाए जाते हैं, तो उनके ऊपर चालान व वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, इन दिनों उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। छात्रों की पढ़ाई में कोई बाधा न पड़े इसे लेकर हरिद्वार पुलिस सतर्क है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी थानों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का दखल नहीं आना चाहिए। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखने के लिए कहा कि डीजे संचालक खलल नहीं डाले। कहा कि सुनिश्चित करें कि डीजे नियम के मुताबिक ही ऑपरेट हो रहे हैं या नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। अगर नियम का उल्लंघन कर रहे हों और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में उससे बाधा आ रही हो तो डीजे संचालकों पर सख्त कार्रवाई करें।
एसएसपी ने लोगो से भी अपील की है कि यदि उनके घरों के आसपास किसी भी तरह का शोर शराबा सुनाई दे। जिसमें आपके बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही हो तो उसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दें। बता दें कि यह निर्देश एसएसपी हरिद्वार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दिए हैं।