Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Oct, 2024 03:47 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में कई खामियां पाई। इसके चलते डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में कई खामियां पाई। इसके चलते डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल के पंजीकरण कक्ष, आपातकालीन सेवाएं, वार्ड, ओपीडी, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आए। उन्होंने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर अर्थदंड लगाएं एवं कानूनी कार्रवाई भी करें। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के संचालन के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के निर्देश दिए।
वहीं,इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने बेस अस्पताल में पानी के टैंक के पास क्षतिग्रस्त दीवार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।