BJP प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में जोशीमठ भूधंसाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Edited By Nitika, Updated: 30 Jan, 2023 12:27 PM

discussion on joshimath landslide in bjp state working committee meeting

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को ऋषिकेश के निकट रायवाला में हुई, जहां पहले दिन केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, संगठन की कार्ययोजना के अलावा जोशीमठ भूधंसाव पर भी चर्चा की गई।

 

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को ऋषिकेश के निकट रायवाला में हुई, जहां पहले दिन केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, संगठन की कार्ययोजना के अलावा जोशीमठ भूधंसाव पर भी चर्चा की गई।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा बैठक में मौजूद रहीं। बैठक के प्रथम सत्र में अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि पार्टी समाज के सभी वर्गों व क्षेत्रों के लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करेगी ताकि पार्टी का और अधिक विस्तार हो। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक दिनों के अलावा महत्वपूर्ण महापुरुषों से संबंधित दिवसों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए भट्ट ने कहा कि माह के अंतिम रविवार को प्रातः 11 से 12 बजे तक का समय प्रत्येक पार्टी पदाधिकारी इस कार्यक्रम के लिए आरक्षित रखे।

PunjabKesari

वहीं प्रदेश कार्यसमिति में जोशीमठ आपदा की गंभीरता और सरकार को दिए जाने वाले सुझाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी ने भूधंसाव से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों को देखने गई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट भी पेश की। कोठारी ने बताया कि संगठन की तरफ से जोशीमठ में चार सदस्यीय आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और प्रत्येक प्रभावित वार्ड में तीन-तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की टीम कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व, केंद्र व राज्य सरकार को भी भेजा जाएगा।

बैठक में गौतम ने जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिलने तथा इसके तहत दो कार्यक्रमों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि सबको एकजुट होकर इन कार्यक्रमों को न केवल सफल बनाना है बल्कि अपने राज्य की ​‘ब्रांडिंग' भी दुनिया के सामने करनी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!