Edited By Ramanjot, Updated: 28 Dec, 2025 05:01 PM

Haridwar News: पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो मामले में दर्ज मुकदमे के चलते पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक नोटिस के बावजूद शनिवार को बहादराबाद थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ज्वालापुर स्थित उनके आवास...
Haridwar News: उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस (Haridwar Police) ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने के बावजूद थाने नहीं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर (Suresh Rathore) के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
पुलिस ने पूर्व विधायक को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो मामले में दर्ज मुकदमे के चलते पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। पूर्व विधायक नोटिस के बावजूद शनिवार को बहादराबाद थाने नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर देर रात नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि सुरेश राठौर थाने में पेश नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पूर्व विधायक ने पुलिस से बातचीत में शहर से बाहर होने की बात कही है और रविवार तक हरिद्वार लौटने का दावा किया है।
दूसरी नामजद आरोपी को भी नोटिस थमाने की तैयारी
इस मामले में दूसरी नामजद आरोपी अभिनेत्री उर्मिला सनावर को भी जल्द ही नोटिस थमाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सहारनपुर पुलिस से प्रक्रिया शुरू की गई है। यह मामला शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की शिकायत पर थाना बहादराबाद में दर्ज किया गया है। जांच बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई तेज होगी।