Edited By Ramanjot, Updated: 03 Nov, 2024 03:57 PM
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि विगत 31 अक्टूबर को किच्छा के गंगापुर रोड पर एक खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। नारायणपुर कोठा के ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी...
रूद्रपुर/नैनीताल: उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने बजाज कंपनी के कर्मचारी नीरज पंत की हत्या का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। हत्या को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया।
ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि विगत 31 अक्टूबर को किच्छा के गंगापुर रोड पर एक खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। नारायणपुर कोठा के ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। किच्छा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तो पता चला कि शव दो से तीन दिन पुराना है। मृतक ने बजाज कंपनी की सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी। पुलिस ने सबसे पहले रूद्रपुर स्थित बजाज कंपनी में संपर्क किया। कंपनी प्रबंधन की ओर से शव की शिनाख्त अपने कर्मचारी नीरज पंत के रूप में की गई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मृतक दीपावली के पहले से लापता है और उसके भाई की ओर से उसकी गुमशुदगी हल्द्वानी थाना में दर्ज कराई गई है।
पहले भी देह व्यापार में जेल जा चुका है आरोपी
मिश्रा ने हत्या का खुलासा करने के लिए किच्छा कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आखिरकार हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि मृतक ने घटना के दिन 28 अक्टूबर की रात को अपने दोस्तों के साथ शराब पी और इसके बाद वह उसे रूद्रपुर बस स्टेशन पर छोड़ कर चले गए। पुलिस टीम ने बस स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को पता चला कि मृतक अंतिम बार चंदन चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड नं0-19, रूद्रपुर के रिक्शे में बैठ कर किच्छा की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि चंदन चौधरी शातिर किस्म का व्यक्ति है और वह पहले भी देह व्यापार में जेल जा चुका है।
लूट के इरादे से की थी हत्या
पुलिस ने आरोपी को रूद्रपुर के मोदी मैदान से हिरासत में ले लिया और उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने लूटने के इरादे से हत्या की। उसने आगे बताया कि वह मृतक को अपने ऑटो रिक्शा में बैठा कर रूद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा रोड पर सुनसान जगह पर ले गया और एक खेत में ले जा कर सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही आरोपी का मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स सब लूट लिए। आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक ने उसे सुनसान और अनजान जगह पर ले जान का विरोध भी किया और कहा कि वह उसे वापस ले जाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।