Edited By Khushi, Updated: 26 Oct, 2025 11:54 AM

Dehradun News: ‘डोर फाउंडेशन' और ‘ओहो रेडियो' ने युवाओं को शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यहां ‘देहरादूनिया यूथ फेस्ट' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया।
Dehradun News: ‘डोर फाउंडेशन' और ‘ओहो रेडियो' ने युवाओं को शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से यहां ‘देहरादूनिया यूथ फेस्ट' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम देहरादून के हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित किया गया।
"हम 600 बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं"
‘डोर फाउंडेशन' वर्तमान में उत्तराखंड के 34 कॉलेजों में 600 से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है। यह फाउंडेशन, वंचित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता रहा है। फाउंडेशन की संस्थापक संयोगिता केडिया ने कहा, “वर्तमान में, हम 600 बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्ष में 3,000 बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है।” सह-संस्थापक संदीप केडिया ने कहा, “हमारा लक्ष्य बच्चों के विकास और सीखने के लिए अधिक सशक्त व सार्थक मंच तैयार करना है।” कपकोट से विधायक सुरेश गड़िया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
"अपनी जड़ों को पहचानें और आगे बढ़ें"
सुरेश गड़िया ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह ‘डोर' हमेशा अपने ‘द्वार' से बंधी रहे और ऊंची उड़ान भरती रहे।” लोकप्रिय अभिनेता रणविजय सिंह ने एक प्रेरक संदेश में कहा, “अपनी जड़ों को पहचानें और आगे बढ़ें। ‘डोर फाउंडेशन' समाज में सकारात्मक बदलाव की एक मिसाल कायम कर रहा है।” ‘ओहो रेडियो' की सह-संस्थापक मोनिका सोलंकी ने कहा कि ‘यूथ फेस्ट' एक ऐसी शुरुआत है, जो युवाओं के लिए अपने विचारों, प्रतिभा और ऊर्जा को अभिव्यक्त करने का मंच प्रदान करती है।