Dehradun: 13 साल के मासूम का शव बरामद, 5 दिन से था लापता; परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Nov, 2025 08:27 AM

dehradun body of 13 year old boy found missing for 5

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत, बीते 30 अक्टूबर को गंगा की तेज धारा में बह गए तेरह वर्षीय बालक का शव लगातार खोज के दौरान, मंगलवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत, बीते 30 अक्टूबर को गंगा की तेज धारा में बह गए तेरह वर्षीय बालक का शव लगातार खोज के दौरान, मंगलवार को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि थाना मुनि की रेती से बीते तीस अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जौंक, स्वर्गाश्रम निवासी 13 वर्षीय बालक आदित्य रतूड़ी, पुत्र दिनेश प्रसाद रतूड़ी, अपने छोटे भाई विनय (आयु 11 वर्ष), किरायेदार कौशल (आयु 22 वर्ष) तथा पड़ोसी कर्मवीर (आयु 23 वर्ष) के साथ शाम के समय भागीरथी धाम के पास गंगा नदी किनारे घूमने गया था। घूमने के दौरान आदित्य, विनय एवं कौशल गंगा नदी में कुछ दूरी तक आगे बढ़ गए।

अचानक तीनों तेज धारा में बहने लगे। इस बीच कर्मवीर ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। उसने विनय और कौशल को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, किंतु आदित्य गंगा की तेज धारा में बह गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस एवं एसडीआरएफ टीमों को तत्काल सर्च एवं रेस्क्यू कार्य के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा तीन टीमें गठित की गईं। इनमें इंस्पेक्टर एसडीआरएफ, कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम डीप डाइविंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची और सर्च अभियान प्रारंभ किया।

टीम द्वारा लगातार कई दिनों से आधुनिक उपकरणों की सहायता से सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया। श्री यदुवंशी ने बताया कि आज सर्चिंग के दौरान बालक आदित्य रतूड़ी का शव पशुलोक बैराज क्षेत्र से बरामद किया गया। जिसके शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आवश्यक पंचायतनामा एवं पोस्टमाटर्म कार्यवाही के लिए शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!