Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Dec, 2025 12:09 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि चार लोगों ने बच्ची के साथ बारी-बारी दरिंदगी की है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज...
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि चार लोगों ने बच्ची के साथ बारी-बारी दरिंदगी की है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र में से सामने आया है। जहां पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि 14 दिसंबर की रात को बेटी के साथ चार लोगों ने दरिंदगी की है। बताया कि बेटी रात में संदिग्ध हालातों में लापता हुई थी। इसके बाद सुबह चार लोग आए और उसकी बेटी को कार से छोड़कर चले गए।
आरोप है कि बेटी बदहाल अवस्था में घर पहुंची थी। उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह परिजनों को कुछ बताने में भी असमर्थ थी। इसके बाद होश में आने पर बेटी फूट-फूट कर रोने लगी। उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं, झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय शाह का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।