Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Nov, 2025 10:46 AM

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां निवासी आर्किटेक्ट शास्वत गर्ग अपने परिवार समेत लापता हुआ है। बताया गया कि शास्वत गर्ग हापुड़ में ससुराल के यहां गए हुए थे। 17 अक्टूबर को पूरा परिवार दो गाड़ियों में सवार होकर...
देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां निवासी आर्किटेक्ट शास्वत गर्ग अपने परिवार समेत लापता हुआ है। बताया गया कि शास्वत गर्ग हापुड़ में ससुराल के यहां गए हुए थे। 17 अक्टूबर को पूरा परिवार दो गाड़ियों में सवार होकर घर लौट रहे थे। लेकिन, हरिद्वार के बाद उनका कुछ पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार आर्किटेक्ट शास्वत गर्ग राजपुर रोड, ऊषा कॉलोनी निवासी 20 दिनों से लापता हैं। घटना से पहले वह अपनी पत्नी, माता-पिता और बेटे के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर हापुड़ स्थित अपने ससुराल गए थे। 17 अक्टूबर को वहां से देहरादून के लिए निकले थे। इसके बाद हरिद्वार में पूरा परिवार दोनों गाड़ियों के साथ गायब है। उनका कुछ पता नहीं चला। शास्वत गर्ग के ससुराल की तहरीर पर हापुड़ पुलिस ने जांच की। जांच में पाया गया कि परिवार की दोनों गाड़ियां हरिद्वार तक पहुंची हैं। लेकिन, इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला है।
मामले में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जानकारी दी है कि राजधानी निवासी आर्किटेक्ट शास्वत गर्ग की गुमशुदगी के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। संबंधित मामले में शिकायत मिलने के बाद ही जांच की जाएगी। बता दें कि आर्किटेक्ट शास्वत गर्ग ने एक प्लाटिंग का प्रोजेक्ट चलाया है। जिसमें बहुत से लोगों ने निवेश किया हुआ है। उनके अचानक गायब होना निवेशकों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।