"टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना करें घोषित", CM धामी ने रेल मंत्री वैष्णव से किया आग्रह

Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Apr, 2025 10:14 AM

declare tanakpur bageshwar rail project as a national project

Uttarakhand Desk: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इसी के साथ ही राज्य की विभिन्न रेल लाइनों से संबंधित मांगों को पूरा कर इन सभी परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन का आग्रह किया है। धामी...

Uttarakhand Desk: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इसी के साथ ही राज्य की विभिन्न रेल लाइनों से संबंधित मांगों को पूरा कर इन सभी परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन का आग्रह किया है। धामी ने इस मुलाकात के दौरान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग देवप्रयाग-जनासू के पूरा होने के लिए रेल मंत्री को बधाई दी और कहा कि इससे भारत के प्रौद्योगिकी विकास को नई पहचान मिली है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की-देवबंद रेलवे लाइन के सीआरएस जारी करने पर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन सुरंग प्रणाली को देहरादून सहारनपुर मोहण्ड रेलवे टनल परियोजना के लिए स्वीकृति देने का रेल मंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना के त्वरित क्रियान्वयन, चंपावत के टनकपुर से नई दिल्ली तक वंदे भारत रेल शुरू करने और टनकपुर से देहरादून ट्रेन के फेरे बढ़ाने, टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर इस पर होने वाले व्यय का पूर्ण वहन भारत सरकार द्वारा किए जाने का भी आग्रह किया।

सीएम धामी ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के समस्त अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया और कहा कि इस भूमि का प्रयोग ऋषिकेश-गंगा कॉरिडोर में हो रहे बहुउद्देशीय विकास कार्यो जैसे सड़क चौड़ीकरण, यातायात सुद्दढीकरण, तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। साथ ही पुराने रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक को परिवर्तित करते हुए यातायात को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!