Edited By Vandana Khosla, Updated: 18 Jun, 2025 04:18 PM

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हुई है। बताया गया कि विद्युत लाइन पर कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है।
कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हुई है। बताया गया कि विद्युत लाइन पर कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोटद्वार के नैनी डांडा विकासखंड में हुई है। जहां बुधवार को विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान अचानक करंट आ गया। वहीं, करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
हादसे में मृतक की पहचान बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी के रूप में हुई है। बताया कि कर्मचारी क्षेत्र में लाइन मरम्मत का कार्य करता था। वहीं, विद्युत लाइन के ठीक करते समय अचानक करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई है।