Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Dec, 2025 09:11 AM

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि सभी कार सवार लोग शादी...
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि सभी कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच उनके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के समीप हुई है। एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। कार के खाई में गिरने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी लोग शादी समारोह से अपने गांव जोगत-तल्ला वापस लौट रहे थे।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने गहरी खाई में से पांच गंभीर घायल लोगों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान 40 वर्षीय ममता देवी निवासी गांव जोगत-तल्ला के रूप में हुई है।