Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Sep, 2024 01:07 PM
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। दरअसल,अल्मोड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाल...
अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए। दरअसल,अल्मोड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाल फीता साही चरम पर है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार का घेराव करते हुए कहा कि जब हाईकोर्ट ने उद्यान विभाग में घोटाले की जांच के आदेश दिए तो सरकार इस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी विभाग के मंत्री के खिलाफ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच होनी है। अब देखना है कि मुख्यमंत्री धामी इस की अनुमति देते हैं या नहीं। माहरा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले में सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है। इसमें अंकिता मामले से लेकर चंपावत, हरिद्वार व लालकुआं के बाद अब सल्ट अल्मोड़ा की हाल की घटना भी शामिल है।
करन माहरा ने कहा हालात ऐसे है कि प्रदेश में लगता ही नहीं है कि कोई सरकार नाम की चीज है। वहीं माहरा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस अधिकारी टिप्पणी कर रहे हैं कि पुलिस ने ठेका नहीं ले रखा है। इसके अतिरिक्त माहरा ने कहा कि सदन बहुत कम समय के लिए आहूत हो रहा है। इसके चलते सीएम से जुड़े विभागों से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे जा रहे हैं।