Edited By Vandana Khosla, Updated: 25 Nov, 2024 02:13 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हाथीबड़कला स्थित मॉल में अभिनेता विक्रांत मैसी, मंत्रीगणों, विधायकगणों, पूर्व सैनिकों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। सीएम ने कहा कि यह फिल्म 2002 के गोधरा में...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में अभिनेता विक्रांत मैसी, मंत्रीगणों, विधायकगणों, पूर्व सैनिकों और कार्यकर्ताओं के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी। सीएम ने कहा कि यह फिल्म 2002 के गोधरा में हुई अमानवीय और दु:खद घटना को दर्शाती है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "यह फिल्म 2002 के गोधरा (गुजरात) में साबरमती एक्सप्रेस पर हुई अमानवीय और दु:खद घटना के पीछे की सच्चाई को सामने लाती है। फिल्म ने इस घटना के ऐतिहासिक तथ्यों को बड़े ही साहसिक और सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है। उत्कृष्ट निर्देशन, कलाकारों की जीवंत अदाकारी और घटनाओं का तथ्यात्मक चित्रण इसे एक ऐसी कृति बनाता है जो हर भारतीय को सच्चाई से अवगत कराती है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें और गोधरा कांड के उस काले अध्याय के सच को जानें।" इसी के साथ ही धामी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की पूरी टीम को इस साहसिक प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है।
बता दें कि इससे पहले सीएम आवास में साबरमती रिपोर्ट फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। फिल्म देखने वालों में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुण्डीर, सविता कपूर मौजूद थे।