Edited By Ramanjot, Updated: 19 Aug, 2024 01:39 PM
देहरादूनः आज यानी 19 अगस्त को जहां देशभर में राखी के त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने आवास में बहनों से राखी बंधवाते हुए दिखाई दिए।
देहरादूनः आज यानी 19 अगस्त को जहां देशभर में राखी के त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने आवास में बहनों से राखी बंधवाते हुए दिखाई दिए।
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सीएम धामी खटीमा में स्थित गृह पर पहुंच चुके, जहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में बहनों से राखी बंधवाई है। इसी के साथ धामी ने इस विशेष मौके पर कहा कि भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खटीमा स्थित आवास पर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया है। वहीं आगे कहा कि इस भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांध सकते।
धामी ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का पवित्र पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं।