Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Jan, 2025 09:52 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं है।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर राज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं है।
मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "राष्ट्र, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले खालसा पंथ के संस्थापक एवं सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी शौर्यपूर्ण जीवन गाथा और मानवतावादी विचार चिर काल तक समाज को नई दिशा प्रदान करते रहेंगे।"
बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी एक सच्ची दिव्य आत्मा थे, जिन्होंने सत्य और धर्म की रक्षा के मार्ग का अनुसरण किया। उनमें त्याग और बलिदान के साथ दृढ़ संकल्प का अद्भुत स्वरूप था। वे साहस, करुणा और उदारता के प्रतीक थे।