CM धामी ने विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया, आमजन को एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेगी विविध सेवाएं

Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jan, 2025 09:55 AM

cm dhami launched various digital projects

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्राधिकरण (आईटीडीए) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान धामी ने कहा...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्राधिकरण (आईटीडीए) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित की गई विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान धामी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा की चुनौतियां तथा डिजिटल युग में सार्वजनिक सेवाओं को अधिक दक्ष तीव्र और समावेशी बनाने के लिए नई तकनीक को आत्मसात करते हुए आईटीडीए और एनआईसी द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं। जिससे आम जनमानस को ‘ऑल इन वन' की तर्ज पर एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से विविध प्रकार की सेवाएं मिल सकेगी।

"ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से विभागों के कार्यों की प्रगति ऑनलाइन देखी जा सकेगी"
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे विभागों के कार्यों की प्रगति ऑनलाइन देखी जा सकेगी। जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्योर स्केलबल एंड सुगम्य वेबसाइट एस ए सर्विस फ्रेमवर्क में बनी समस्त विभागों की वेबसाइट साइबर सुरक्षा की दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि राज्य में आईटीडीए को यूआईडीएआई द्वारा ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी क्यूयूए को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत, आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई केवाईसी से संबंधित सेवाएं राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा विकसित किए गए पोर्टल जैसे कि यूसीसी, वर्चुअल रजिस्ट्री आदि के माध्यम से प्रदान की जा सकेगी। धामी ने कहा कि राज्य डाटा सेंटर ने भी साइबर अटैक के उपरांत अपने आप को इंप्रूव किया है। नियर डिजास्टर रिकवरी को सचिवालय में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि उक्त नियर डिजास्टर रिकवरी में राज्य की विभिन्न संवेदनशील एप्लीकेशन व वेबसाइट को किसी भी आपात स्थिति होने की दशा में 15 मिनट के अंतराल में सुचारू किया जा सकता है।

"राज्य में डिजिटल सिस्टम को और भी सशक्त व बेहतर किए जाने का सराहनीय प्रयास"
सीएम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से राज्य डाटा सेंटर के अधीन सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर 24 गुणा 7 कार्यरत है। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत डिजिटल सिस्टम को और भी सशक्त और बेहतर किया जाने का सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने डिजिटल डिजिटलीकरण के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के लिए सभी विभागों को बेहतर सेटअप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपनी विभागीय सूचनाओं को अपडेट रखें। उन्होंने आईटीडीए को निर्देशित किया कि विकसित किए गए नए प्लेटफार्म पर सुगमता और तेजी से कार्य करने के लिए सभी विभागों का मार्गदर्शन करें। इस दौरान, बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु व एल फैनई, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, पंकज पांडेय, दीपेंद्र चौधरी, डॉ आर राजेश कुमार, निदेशक, आईटीडीए, नीतिका खंडेलवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!